पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक महिला और उसके भाई की उनके घर में उसके पति ने कथिततौर पर पेचकस से वार कर हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के एक स्कूल में पढ़ाने वाली 29 साल की शिक्षिका कमलेश होलकर और उसका 18 साल का भाई राम प्रताप बुधवार सुबह शकरपुर के एक घर की दूसरी मंजिल पर खून से लथपथ मिले थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कमलेश और उनके पति श्रेयांश कुमार के बीच मंगलवार रात को बहस हुई थी. प्रथम दृष्टया यह संदेह है कि इसके बाद श्रेयांश ने कमलेश और उसके भाई राम प्रताप को पेचकस से गोद दिया था. अधिकारी ने कहा कि दंपति के दो साल के बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए राम प्रताप परिवार से मिलने वहां आया था. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि वारदात के बाद श्रेयांश सुबह से लापता था. मगर, बाद में वह पुलिस की जांच में शामिल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि ‘उससे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी गुप्ता ने कहा कि वारदात का पता कमलेश के ससुर रामबीर सिंह को सबसे पहले चला. वह अपनी पत्नी के साथ घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.
उन्होंने बताया कि जब रामबीर सिंह सुबह उन्हें जगाने के लिए घर की दूसरी मंजिल पर गए, तो उन्हें दोनों के शव खून से लथपथ मिले थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान दंपति का दो साल का बेटा भी फ्लैट में मौजूद था और वह पूरी तरह से सुरक्षित है.
डीसीपी गुप्ता ने बताया कि श्रेयांश पेशे से इंजीनियर है, लेकिन फिलहाल बेरोजगार है. उनके पिता भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त थे और उनकी मां दिल्ली के बिजली विभाग में काम करती हैं. अधिकारी ने कहा, श्रेयांश का छोटा भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसी घर की पहली मंजिल पर रहता है. उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है.