बाहरी दिल्ली। भारत नगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में एक युवक पर पहले क्रिकेट बैट से हमला किया गया। फिर सीने पर पंच मारकर हमलावर भाग गए। आनन-फानन घायल को पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त 23 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला कि खेल के दौरान एक युवक के खेलने की जिद को लेकर विवाद शुरु हुआ था। पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
विशाल अपनी पत्नी अर्चना, एक साल का बेटा, छोटा भाई कुणाल और दिव्यांग बहन के साथ प्रताप नगर में रहते थे। चार महीने पहले ही उनके पिता का देहांत हुआ है। विशाल सदर बाजार में नौकरी करते थे। स्वजन ने बताया कि विशाल शनिवार दोपहर अशोक विहार स्थित राम लीला मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। तभी एक युवक भी क्रिकेट खेलने की जिद करने लगा। इस बात को लेकर उनका उस युवक से झगड़ा हो गया।
आरोपित वहां से चला गया। विशाल ने अपने भाई कुणाल को झगड़ा होने की बात कहकर मैदान में बुला लिया। कुछ देर बाद आरोपित युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपितों ने विशाल के सीने में पंच से हमला कर दिया। सीने में पंच लगते ही वह जमीन पर गिर गए। हमले में कुणाल भी घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत पड़े विशाल और घायल कुणाल को लेकर दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंची। जहां विशाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कुणाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने क्राइम और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारपीट करने के वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेगी।