सहारनपुर : थाना सदर बाजार इलाके में शुक्रवार की शाम से लापता बालिका (10) का शव घर से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में मिला. खून से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव झाड़ियों में फेंका गया है. पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रात भर चलाया सर्च ऑपरेशन : बच्ची की मां ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे बच्ची दरवाजे पर तरबूज खा रही थी. इसके बाद वह घर से बाहर निकली और लापता हो गई. काफी देर तक वह घर में दिखाई नहीं दी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. परिवार के लोग रात भर उसकी तलाश करते रहे. शनिवार सुबह घर के पीछे झाड़ियों में बच्ची का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर देखा तो बच्ची का गला कटा हुआ था. उसके मुंह से झाग निकल हुआ था. उसके प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिली कि बच्ची गायब है. इसके बाद चौकी इंचार्ज को फोन किया. सूचना मिलने पर करीब 35 से 40 पुलिसकर्मी पहुंच गए. रात भर सर्च अभियान चलाया गया.
घर के पीछे 19 बार तलाश की : परिजनों ने बताया कि पड़ोस का ही एक व्यक्ति भी बेटी को खोजने में लगा हुआ था. उस पर शक हुआ तो उसके घर की तरफ देखा. घर में अंधेरा था, बालिका कहीं नहीं दिखाई दी. हमने पुलिस के साथ व्यक्ति के घर के पीछे 19 बार तलाश की, लेकिन नहीं मिली. फिर कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने खुद कहा कि चलो घर के पीछे देखते हैं. जब पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे तो शव वहां पड़ा था. पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. लोगों का आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह रातभर पुलिस और परिजनों के साथ बालिका की तलाश का नाटक करता रहा. यह व्यक्ति अपने घर में अकेला रहता है.
एसएसपी रोहित साजवान ने बताया कि मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वह रातभर पुलिस के साथ लड़की की तलाश करता रहा. सुबह लड़की का शव उसी व्यक्ति के घर के पीछे मिला.