उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित ओयो होटल में एक विदेशी महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला उज्बेकिस्तान की नागरिक थी और 2 मार्च से होटल में ठहरी हुई थी. महिला का शव कमरा नंबर 109 से बरामद किया गया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस के अनुसार, महिला के साथ दिल्ली निवासी सतनाम सिंह भी होटल में ठहरा था. लेकिन वह 5 मार्च को होटल से चला गया था, जिसके बाद महिला अकेली रह रही थी. मंगलवार को जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला तो महिला की लाश मिली. मृतक महिला की पहचान Egamberdieva Zebo Khidirobna (43) के तौर में हुई है. उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
होटल के कमरे में मिली उज्बे महिला की लाश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सतनाम सिंह की तलाश कर रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फिलहाल, महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी और वजह से उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.