बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और भरत तख्तानी पिछले साल फरवरी 2024 में अलग हो गए थे। एक्ट्रेस ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था और तलाक ले लिया था। अब सालभर बाद दोनों को साथ में पहली बार देखा गया है। कुछ समय पहले इन्हें एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। हालांकि कुछ इल्म नहीं था कि वह कहां जा रहे हैं। मगर अब इनके साथ की कुछ और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, ईशा देओल और भरत तख्तानी की ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन से कुछ तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा है। स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ दोनों को देखा गया। फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री, धर्मेंद्र जी व हेमा मालिनी जी की सुपुत्री ईशा देओल तख्तानी अपने पति श्री भरत तख्तानी संग परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पहुंचीं। मां गंगा जी की आरती में सहभाग कर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।’
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साथ में की आरती
पहली फोटो में ईशा और भरत हाथ जोड़े गंगा मैया का नमन कर रहे हैं। दूसरी में वह आश्रम में कुछ बातें कर रहे हैं, जिसमें सभी हंसते हुए दिख रहे हैं। तीसरी में ईशा और भरत साथ में आरती कर रहे हैं। इसके उन्होंने एक पौधा भी लगाया है। और पांचवी तस्वीर, जो गौर करने वाली है, उसमें स्वामीजी ने कपल को एक ही माला पहनाई है। अंत में उन्हें मंत्रोचारण के साथ माथे पर चंदन लगाया जाता है और फिर वह सभी का आशीर्वाद लेते हैं और कुछ बातें करते हैं।
ईशा देओल और भरत तख्तानी के बीच सब ठीक?
ईशा देओल और भरत तख्तानी को यूं साथ देखकर हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये दोनों साथ आ गए हैं? इनके तलाक का क्या हुआ? हालांकि दोनों पहल बार साथ दिखे हैं और जिस तरह से फोटोज आई हैं, उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि इनके बीच चीजें ठीक हो रही हैं। बता दें कि इसके पहले बोनी कपूर और अनिल कपूर अपनी भी आश्रम पहुंचे थे और उन्होंने भी गंगा मां की पूजा-अर्चना की थी। वहां से उनका भी वीडियो वायरल हुआ था।