साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय के घर में बम होने की धमकी का मामला सामने आया है। जैसे ही सुनने में आया कि विजय के घर में बम है, तो हर ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया और जांत शुरू की। पुलिस की जांच में अभिनेता के घर में बम होने की जानकारी महज अफवाह निकली।

पुलिस को आया फोन कॉल
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि आज सुबह मशहूर अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष विजय के चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) स्थित नीलांकरई स्थित आवास पर बम की धमकी दी गई। चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह लगभग 5:20 बजे कॉल किया गया, जिसमें दावा किया गया कि अभिनेता-राजनेता के घर पर बम रखा गया है।
बम होना महज एक अफवाह
पुलिस को धमकी मिलने के बाद तीन बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड और एक स्निफर डॉग यूनिट को तुरंत विजय के घर पर भेजा गया और जांच शुरू की गई। लगभग एक घंटे की जांच के बाद बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड की टीम ने पुष्टि की अभिनेता के घर में कोई बम नहीं है। अधिकारियों ने इसे एक अफवाह बताया और जांच पूरी करने के बाद वापस चले गए।
पुलिस कर रही जांच
इसके अलावा नीलांकरई पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जब पुलिस को ये फोन आया उस वक्त अभिनेता विजय घर पर नहीं थे। हालांकि, एक्टर की फैमिली और उनके घर का स्टॉफ घर में ही थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर मामले को संभाल लिया और जांच की।













