नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली युगांडा की एथलीट रेबेका चेपटेगई (Rebecca Cheptegei) गुरुवार को दर्दनाक मौत हो गई. युगांडा की इस एथलीट को उनके बॉयफ्रेंड ने रविवार को पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके चलते वह 80 फीसदी तक झुलस गईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए केन्या के हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. चेपटेगई को केन्या के एल्डोरेट शहर के मोइ टीचिंग एंड रेफेरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रवक्ता ओवेन मेनाच ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
बता दें यह एथलीट पिछले महीने पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों का हिस्सा थी और उन्होंने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया था. वह इस दौड़ में 44वें स्थान पर रही थीं. इससे पहले पिछले साल आयोजित हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में यह एथलीट 14वें स्थान पर रही थीं, जबकि साल 2022 में उन्होंने थाईलैंड में आयोजित हुई वर्ल्ड माउंटेन एंड ट्रेल रनिंग चैम्पियनशिप का खिताब जीता था.
बताया जा रहा है कि उनके बॉयफ्रेंड ने जमीन विवाद के चलते यह घिनौनी करतूत कर दी. रेबका के मां-बाप के मुताबिक, 33 वर्षीय उनकी एथलीट बेटी ने हाल ही में युगांडा की ट्रांस नजोइ काउंटी में एक घर खरीदा था, जहां एक बड़ा ट्रेनिंग सेंटर भी है और यहां युगांडा के कई एथलीट्स रहते हैं. स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान लेने के बाद इस आरोप में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें इस घटना से पहले यह कपल जमीन विवाद में उत्तेजित होकर लड़ रहा था. पड़ोसियों ने भी इनके लड़ने की आवाज सुनी थी, जिसमें जमीन विवाद का मुद्दा बताया जा रहा है.
ट्रांस नजोइ काउंटी के पुलिस कमांडर जेरेमिया ओली कोसियोम ने सोमवार को कहा कि चेपटेगई के पार्टनर डिक्सन नडीमा ने पेट्रोल से भरा एक कंटेनर खरीदा था और उसे ही अपनी गर्लफ्रेंड पर छिड़कर आग लगा दी.
युगांडा की ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष डॉनल्ड रुकारे ने एक्स पर लिखा, ‘हमें यह दुख भरी जानकारी मिली है कि हमारी ओलंपिक एथलीट रेबेका चेपटेगई अब इस दुनिया में नहीं रही हैं…. उनके बॉयफ्रेंड द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद. हम उनकी आत्मा की शांति की दुआ करते हैं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की पुरजोर निंदा करते हैं. यह कायराना और बेवकूफी भरी हरकत है, जिसमें एक महान एथलीट की जान चली गई. उनकी विरासत कायम रहेगी.’