संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में आबकारी विभाग के द्वारा गोदाम में रखी करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की बियर को जिलाधिकारी के आदेश के बाद रोड रोलर बुलडोजर से कुचलकर नष्ट कर दिया गया। यह बीयर की बोतले 2019-20 से गोदाम में रखी हुई थी और उनकी सेल्फ लाइफ खत्म हो चुकी थी। आबकारी विभाग की देखरेख में शनिवार को शराब (बियर) को नष्ट किया गया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश में बादलपुर थाना क्षेत्र में गोदाम में रखी हुई 6800 पेटी बियर को नष्ट किया गया। इस बियर की कीमत लगभग 2 करोड रुपए बताई गई है।
पेटियों में बीयर की बोतल फेंकते और बीयर की बोतलों को रौदते रोड रोलर और सड़क पर बिखरी बियर की केन व बोतले बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की है। बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला में स्थित यूनाइटेड बेवरेज लिमिटेड के गोदाम के बाहर शनिवार को भारी संख्या में बीयर शराब को नष्ठ किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबेध कुमार ने बताया कि यह बीयर की पेटियां 2019-20 से गोदाम में रखी हुई थी और उनकी सेल्फ लाइफ खत्म हो चुकी थी। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के आदेश के बाद रोड रोलर से कुचलकर इन सभी शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है। कुल 6800 पेटियों को नष्ट किया गया जिनमे वीरालाइट की 316 पेटी, किंगफिशर और हैरीकेन की 5995 पेटी, लेजर बियर की 1132 पेटी को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया। इस नष्ट की गई बियर की कीमत लगभग 2 करोड रुपए बताई जा रही है।