नोएडा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नोएडा पहुंचे। नोएडा में शुक्रवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता और जिस तरीके से बुलडोजर का इस्तेमाल कर एक गरीब परिवार की झोपड़ी को तोड़ा गया और मां बेटी को जिंदा जला दिया गया यह एक बेहद शर्मनाक घटना है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश में जाए मांगने पर धनवा कर दिया जाता है साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट पर भी सरकार को घेरा और कहा कि सम्मिट में काफी झूठे एमओयू साइन किए हैं।
दरअसल, शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव नोएडा दौरे पर सेक्टर 67 पहुंचे जहां उन्होंने हजरतपुर वाजिदपुर गांव में राजपाल सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। जहां पर शॉल उड़ाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया गया वहीं सुरक्षा के नजरिए से नोएडा पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रहे। नोएडा में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता जिस तरीके से बुलडोजर का इस्तेमाल कर एक गरीब परिवार की झोपड़ी को तोड़ा गया और मां बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया गया वह बेहद शर्मनाक घटना है, वही ब्राह्मण परिवार के बेटे को न्याय मांगने पर नंगा कर दिया गया आज की तारीख में अगर कोई न्याय मांगने जाए और उसे नंगा कर दिया जाए यह बेहद शर्मनाक घटना है और उसके बाद भी मुख्यमंत्री व सरकार तमाशबीन बनी बैठी रहे और पुलिस अधिकारी अपनी मनमानी करते रहें यह उत्तर प्रदेश की हालत हो गई है। वही उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि यह फर्जी एनकाउंटर है और समय आने पर बहुत से अधिकारी जेल जाएंगे।
नोएडा में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1 ट्रिलियन इकोनामी लाने का दावा किया जा रहा है सरकार फर्जी एमओयू साइन कर रही है और झूठी वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि नेहा राठौर ने यूपी में का..बा.. गाना गाया उस पर कार्यवाही हो गई, पत्रकारों पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप भी सरकार की सच्चाई दिखाएंगे तो नोएडा पुलिस आपको भी उठा बंद कर देगी। कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि नोएडा में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं समय आने पर उत्तर प्रदेश में बहुत सारे पुलिस के अधिकारी जेल जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए सपना दिखाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के द्वारा 1 ट्रिलियन इकोनामी लाई गई यह सब फर्जीवाड़ा है। सरकार फर्जी एमओयू साइन कर झूठी वाहवाही लूट रही है। बीते दिनों सरकार के प्रतिनिधियों ने अमेरिका जाकर जिस यूनिवर्सिटी को यूपी में लाने का दावा किया था वह यूनिवर्सिटी कहीं है ही नहीं। बीते दिनों सरकार ने डिफेंस एक्सपो लगाया था और उसने दावा किया था कि बुंदेलखंड में बम बनाए जाएंगे, फैक्ट्रियां लगेगी 6 साल बीत गए लेकिन वहां पर एक भी फैक्ट्री नहीं लगी।
एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो में बाबा रामदेव के सफर करने पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को प्रणाम कम से कम उन्होंने हमारा काम तो देख लिया की समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या काम किए हैं। भारतीय जनता पार्टी का कोई भरोसा नहीं है कभी कुछ भी बोल देंगे तो उस पर तुरंत कार्रवाई कर देंगी। नेहा राठौर ने हाल ही में गाना गाया यूपी में का..बा.. उस पर कार्रवाई हो गई। पत्रकारों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप की रिपोर्ट सरकार के खिलाफ जाएगी तो नोएडा पुलिस उठाकर आपको बंद कर देगी। उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं समय आने पर पुलिस के बहुत सारे अधिकारी जेल जाएंगे।