ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज वन सोसायटी में दबंगों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। सोसायटी के गेट के अंदर घुसकर दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के आधार पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट की सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज वन सोसायटी में बृहस्पतिवार देर रात एक मारपीट की घटना सामने आई। घटना में चार-पांच दबंगों ने सोसायटी के अंदर घुसकर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी दबंग सोसायटी से बाहर चले गए। जिस बात को लेकर सोसायटी के निवासियों में भारी रोष और डर का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
मारपीट की घटना में घायल पीयूष ने बताया कि वह सोसायटी के गेट पर थे तभी कुछ लोग दबंग वहां पर आए और उनके साथ मारपीट कर दी। जबकि मारपीट करने वालों को वह पहले से नहीं जानते। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी सोसायटी से बाहर चले गए। इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।
सोसायटी के गेट पर मारपीट की घटना होने के बाद सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं घटना के बाद सोसायटी के निवासी भी इकट्ठा हो गए। इस घटना को लेकर सभी सोसाइटी के निवासियों में भारी रोष है और लोगो मे डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर इस प्रकार की घटना के गेट पर खुलेआम मारपीट की जाएगी तो लोग कैसे सुरक्षित रह पाएंगे।
लोगो मे मानवीय संवेदना हुई खत्म
बड़ी-बड़ी सोसाइटीयो में रहने के लिए लोग अपने घरों को छोड़कर इसलिए आते हैं कि वहां पर सुरक्षा का माहौल मिलेगा। लेकिन जिस प्रकार सोसायटी के गेट पर यह खुलेआम मारपीट हुई और घटना के समय अन्य लोग आसपास से निकलते रहे। किसी भी व्यक्ति ने मारपीट करने वाले दबंग को नहीं रोका और ना ही पीड़ित की मदद की। इन बातों से प्रतीत होता है कि समाज में संवेदनाएं लगभग समाप्त हो रही है। बड़ी-बड़ी सोसाइटी में रहकर लोग अपने निजी जीवन तक सीमित रह गए हैं। किसी के साथ मारपीट की घटना होती है और आसपास के लोग सामान्य निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह समाज के लिए काफी नुकसानदेह होगा।