संचार न्यूज़। नेशनल हाईवे 91 पर बिना टोल दिये जबरन कार को निकालने को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। बुधवार की दोपहर में एक कार को जबरन निकालने को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए सुरक्षा करने की बंदूक को छीनने का प्रयास किया और बूम को हटाकर जबरन कार को बिना टोल दिए निकाल दिया। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।
ग्रेटर नोएडा के एन एच 91 पर दादरी स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर जबरन कार को निकलते हुए दबंग, विरोध करने पर टोलकर्मियों व सुरक्षाकर्मी के साथ झगड़ा कर निकली कार, घटना सीसीटीवी में हुई कैद। @NHAI_Official @noidapolice @Uppolice @sancharnewsIn pic.twitter.com/8M2nIYIOnh
— Sanchar News (@sancharnewsIn) October 18, 2023
दरअसल, नेशनल हाईवे 91पर दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली टोल प्लाजा पर टोल ने देते हुए जबरन गाड़ी को निकालने को लेकर विवाद हो गया। बुधवार की दोपहर में एक कार टोल प्लाजा पर पहुंची उससे पहले ही वहां मौजूद अन्य लोगों ने आकर अपना आईडी दिखाकर उसको जबरन निकालने का प्रयास किया। जिस पर टोल कर्मचारियों के द्वारा टोल की मांग की गई इसी बात पर लेकर दबंगो ने टोल बूम को हटाते हुए जबरन गाड़ी को वहां से निकाल दिया।
लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की दोपहर में एक कर टोल प्लाजा वाले पहुंची जहां पर कार को निकालने के लिए कोट गांव निवासी संदीप व तिल मंडिया निवासी रवि के साथ कुछ लोग वहां पर मौजूद थे वह लोग कार को जबरन वहां से निकलने लगे। वहां पर मौजूद टोल कर्मचारियों ने टाल देने के लिए कहा इसी बात को लेकर दबंगों ने टोल बूम को जबरन हटा दिया। जिस पर वहां मौजूद सुरक्षा करने में बूम को लगाने का प्रयास किया इसी बात पर दबंगों ने सुरक्षाकर्मी सहित टोल कर्मीयो के साथ गाली गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए सुरक्षाकर्मी को वहां से एक तरफ हटाया।
यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दबंग जबरन गाड़ी को निकलते हुए और सुरक्षा कर्मी को गाली-गलौज करते हुए उसका हथियार छीनने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्लाजा मैनेजर ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।
कमर्शियल गाड़ियों को जबरन निकालते है किसान नेता
रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि टोल प्लाजा पर आसपास के गांव की प्राइवेट गाड़ियों को फ्री निकाला जाता है लेकिन भारतीय किसान यूनियन अजगर के किसान नेता कमर्शियल वाहनों को जबरन यहां से फ्री निकलवाते हैं। जिसको लेकर कई बार पहले भी पुलिस से शिकायत की जा चुकी है। वहीं मंगलवार की देर रात भी भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेता बिन्नू अधाना ने जबरन टोल प्लाजा से कमर्शियल गाड़ियों को निकलवाया जिसे सरकार को राजस्व और टोल कलेक्शन कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस दौरान दादरी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।