ग्रेटर नोएडा। नेशनल हाईवे 91 के टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोलकर्मी के साथ जमकर की मारपीट। मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सोमवार रात की है जब वहां से गुजर रहे दबंदो से टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मी ने पहचान पत्र की मांग की जिसके बाद दबंगों ने बूथ कर्मी सहित अन्य टोल पर मौजूद कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई प्लाजा मैनेजर ने दबंगों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है।
दरअसल,, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है इस टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 42 गांवों के स्थानीय लोगों को पहचान पत्र के आधार पर निशुल्क टोल से निकाला जाता है टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी पहचान पत्र देखकर उन को निशुल्क निकाल देते हैं लेकिन 13 मार्च की रात दबंगों से जब टोल कर्मी ने पहचान पत्र की मांग की तो उन्होंने बूथ पर मौजूद कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी इसके बाद प्लाजा पर मौजूद अन्य लोग में शिफ्ट इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की मारपीट की पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
टोल प्रबंधक रजनीकांत ने दादरी पुलिस से शिकायत की है शिकायत में उन्होंने बताया कि दबंगों से टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी नहीं पहचान पत्र की मांग की। जिसके बाद उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी प्लाजा पर मौजूद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शिफ्ट इंचार्ज ने भी वहां पर पहुंचकर उन को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दबंगों ने सभी कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पुलिस को दी शिकायत में टोल मैनेजर रजनीकांत ने बताया कि दबंगों ने टोल पर बूथ कर्मी व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की। दबंगों की संख्या 4 से 5 थी जिनमें से एक की पहचान दीपक निवासी कोर्ट के रूप में हुई है पुलिस ने मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।