फिरोजाबाद के थाना उत्तर के मोहल्ला बोधाश्रम में प्लास्टिक चूड़ी कारोबारी के घर में घुसे दो बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने महिला के ऊपर चाकू से प्रहार भी किया था। इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को बेहोश कर कमरे में रखा 40 लाख रुपये से अधिक नकदी लूटकर फरार हो गए।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया विजय कुमार गुप्ता निवासी तिलक नगर थाना उत्तर का प्लास्टिक चूड़ी का कारोबार है। शुक्रवार देर शाम विजय कुमार अपने मकान के पास में स्थित फैक्ट्री में बैठे थे। मकान में उनकी पुत्रवधु स्वाती पत्नी राहुल गुप्ता अकेली थीं। इसी बीच दो युवकों ने घर के दरवाजे को खटखटाया। बोला कि वाॅशिंग मशीन ठीक करने आए हैं। इस पर स्वाती ने दरवाजा खोल दिया। घर में प्रवेश करते ही दोनों बदमाशों ने स्वाती को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया।
स्वाती के मुंह पर क्लोरोफाॅर्म डालकर कपड़ा रख दिया
पीड़ित चूड़ी कारोबारी के पुत्र राहुल गुप्ता ने बताया कि दोनों बदमाशों ने स्वाती के मुंह पर क्लोरोफाॅर्म डालकर एक कपड़ा रख दिया। जिससे वह बेहोश हो गईं थी। परिजन के अनुसार पीड़ित परिवार ने एक भूमि खरीदने के लिए कुछ दिन पहले आभूषण बेचे थे। जिससे 15 लाख रुपये की रकम मिली थी। बदमाश नकदी लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित राहुल गुप्ता के मुताबिक बदमाश करीब 15 लाख रुपये की नकदी व आभूषण सहित 40 लाख रुपये का माल ले गए थे। इस घटना के खुलासे में पुलिस की टीम जांच में जुटी तो कड़ी परिवार के ही इर्द-गिर्द घूमती नजर आई।
एसपी ने बताया की पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि शिकायतकर्ता की पुत्रवधू स्वाति गुप्ता ने मौसी के लड़के वैभव और उसके दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर यह पूरी योजना तैयार की थी। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 24 लख रुपए की नकदी वह चेक बरामद किए गए हैं। आरोपी वैभव अपनी ही दादी की हत्या में जेल जा चुका है।












