संभल के थाना असमोली क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के हरथला गांव में अमरोहा के रहने वाले गौरव (25) ने एक छात्रा को गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का युवक पीछा करता था और बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था। शनिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे छात्रा पाकबड़ा के नजदीक स्थित एक कॉलेज से पढ़कर अपने घर लौट रही थी।
रास्ते में पहले से मौजूद अमरोहा जिले के थाना देहात अंतर्गत गांव कड़ापुर निवासी गौरव गुर्जर ने छात्रा को रोक लिया और कहासुनी के बाद 315 बोर के तमंचे से छात्रा पर गोली मार ली। दूसरी गोली अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर चला दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।