बिजनौर की नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत काफी गंभीर है। पुलिस के अनुसार गोवंश को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में पिछली सीट पर सवार दोस्तों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई। अन्य तीन घायल को युवकों को मेरठ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत काफी चिंताजनक है।
जानकारी के अनुसार सारांश भारद्वाज पुत्र सुशील शर्मा(25) निवासी पंचवटी कालोनी, अनीरुद्ध कोहली(23) निवासी सिविल लाइंस का एक नवंबर को जन्मदिन था। शुक्रवार रात दस बजे करीब दोनों दोस्त अपने अन्य दोस्तों प्रतिक्षित(24) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी प्रगति विहार आदमपुर, प्रद्युमन(24) पुत्र सतेंद्र निवासी शक्ति नगर, अंश राजपूत उर्फ अश्विनी(24) पुत्र अतुल राजपूत निवासी नई बस्ती और पार्थ त्यागी(24) पुत्र ऋतुराज त्यागी निवासी नगीना फाटक बिजनौर के साथ कार में सवार होकर जन्मदिन बनाने के लिए नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर इंद्रलोक कॉलोनी के पास सड़क पर अचानक गोवंश आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान सारांश, अनिरुद्ध और अश्विनी की मौत हो गई जबकि पार्थ, प्रद्युमन और प्रतीक्षित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया, परिजन रो-रोकर बेहाल है।