संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से शुक्रवार को गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज और सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए करियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर की दिशा में सही मार्गदर्शन देना था।
कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र संदीप सिंघल ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
वहीं केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका ज्योति गुप्ता ने विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में मौजूद विविध करियर विकल्पों, भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपने संदेह दूर किए। छात्रों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।