कैप्स कैफे पर गोलीबारी का मामला, कपिल शर्मा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन के घर की बढ़ाई सुरक्षा

Sanchar Now
4 Min Read

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही कपिल ने ‘कैप्स कैफे’ के नाम से कनाडा में अपना रेस्टोरेंट खोला था. 10 जुलाई को कपिल के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी हुई थी. इस हमले का जिम्मा खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने लिया था. अब कपिल शर्मा के घर पर पुलिस पहुंच गई है. कपिल के घर मुंबई स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन से पुलिस पहुंची. कनाडा स्थित कॉमेडियन के रेस्टोरेंट पर फायरिंग के बाद सुरक्षा के चलते कपिल के घर पुलिस पहुंची है.

मुंबई पुलिस की एक टीम कपिल शर्मा के घर पहुंची, जहां पर कपिल शर्मा से मुंबई पुलिस ने बातचीत की. कपिल शर्मा से मुंबई पुलिस ने पूछा कि क्या उनको कोई धमकी आई थी. उनकी सिक्योरिटी का मुंबई पुलिस ने मुआयना भी किया. इसके बाद अब कपिल शर्मा को क्या मुंबई पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. अगर करेगी तो कौन-से स्तर की सुरक्षा प्रदान करेगी ये फैसला लिया जाएगा.

कपिल के रेस्टोरेंट पर हुआ हमला?

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 2 साल की मेहनत के बाद कनाडा में बिजनेस शुरू किया था. दोनों ने रेस्टोरेंट खोला था, जिसका नाम ‘कैप्स कैफे’ रखा गया था. कपिल और गिन्नी दोनों ही अपने नए बिजनेस को लेकर काफी खुश थे. उनके रेस्टोरेंट की कॉफी और खाने का जायका लेने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही थी. हालांकि रेस्टोरेंट खुलने के कुछ दिनों बाद ही बिल्डिंग पर फायरिंग हो गई. कनाडा में कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट जिस बिल्डिंग में है, उसी बिल्डिंग पर कुछ अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की और फिर वहांसे फरार हो गए. इस पूरे हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.

पढ़ें  आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने खोया आपा, जोर से फेंका हेलमेट; वीडियो वायरल

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

हमले की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. लड्डी भारत की NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है. कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हमले के बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची थी और जांच शुरू हो गई थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. दूसरी तरफ भारत में कपिल शर्मा की सुरक्षा पर मुंबई पुलिस ध्यान दे रही है.

रेस्टोरेंट की तरफ से आया बयान

कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ की तरफ से पहली पोस्ट भी सामने आ गई है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे. हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है. इस सदमे से उभरने की हम कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमने हार नहीं मानी है. आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद. ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है. आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें. ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो. कैप्स कैफे की तरफ से शुक्रिया और हम बेहतर हालाताओं में जल्द ही दोबारा मिलेंगे.’

कॉमेडियन कपिल शर्मा फिलहाल अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 की शूटिंग में बिजी हैं. शो के आने वाले एपिसोड में ‘पंचायत’ के सचिव जी उर्फ एक्टर जितेंद्र कुमार और उनके दोस्तों को देखा जाएगा. जितेंद्र संग प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा एपिसोड का हिस्सा होंगे. सभी साथ हंसते और मस्ती करते दिखेंगे.

पढ़ें  हरियाणा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, घरेलू क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment