लैंड फॉर जॉब मामले में रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय से मिल गई है। यह जानकारी सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी। अदालत ने बुधवार को लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई टाल दी। चार्जशीट को स्वीकार या अस्वीकार करने के फैसले पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत को उन तीन अधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनके खिलाफ केस चलाने की अनुमति केंद्र ने दी है। उनके नाम मनदीप कपूर, मनोज पांडेय और पीएल बंकर है। बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट सबमिट की थी, जिसमें लाल यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपी हैं। सीबीआई चार्जशीट में रेलवे के तीनों अफसरों का नाम भी शामिल है।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बुधवार को सुनवाई टाल दी। इस केस की अगली सुनवाई एक दिन बाद यानी गुरुवार को होगी। तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट को स्वीकार किया जाएगा या नहीं, कोर्ट इस पर अगली सुनवाई में फैसला ले सकता है।
बीते 12 सितंबर को सीबीआई ने कोर्ट में बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है। आरोप हैं कि लालू के रेल मंत्री रहते ही रेलवे में नियमों को ताक पर रखकर कई लोगों को नौकरी दी गई थी, इसके बदले में उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर बहुत कम दाम में बेशकीमती जमीनें लिखवाई गईं।