निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर सीडीओ पूर्ण बोरा ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिए। इसके विरोध में ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर चले गए और विकास भवन पर दिनभर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्राम विकास अधिकारियों ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की। बता दें, कि सीडीओ की ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारने की वीडियो भी वायरल हो गई है।
मंगलवार को विकास भवन में ग्राम विकास अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक के नाम दिए शिकायती पत्र में ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि वह ग्राम पंचायत सचिव के रुप में ग्राम पंचायत मिर्जापुर के राजस्व ग्राम रामपुर चाठा विकास खंड नजीबाबाद में तैनात है। 19 जून को सीडीओ ने निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सीडीओ को आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण में गुणवत्ता में खामी मिली तो उन्होंने दिशा निर्देश दिए। बाद में पंचायत भवन की लाइब्रेरी में कम किताबें देख सीडीओ भड़क गए और वीडीओ दिपेन्द्र कुमार को डपटना शुरू कर दिया। दीपेंद्र का आरोप है कि सीडीओ ने उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने और मुर्गा बनने को कहा। इस पर दीपेंद्र ने अपनी कमर में दर्द की बात कही, जिसके बाद अचानक सीडीओ भड़क गए और उसको तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए।
घटना से गुस्साए सचिव मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले विकास भवन में इकट्ठा होकर हड़ताल पर चले गए। बाद में दिपेन्द्र सहित अन्य सचिवों ने एसपी नीरज जादौन को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। बाद में सचिव डीएम उमेश मिश्रा से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे, खबर लिखे जाने तक सचिव हड़ताल पर थे।
हड़ताल पर दिपेन्द्र कुमार, धीरज सिंह, अक्षय कुमार, एकेश्वर, संजय सिंह, कुलदीप कुमार, रजत कपूर, विवेक देशवाल, राजीव कुमार, अतुल कुमार, विकास कुमार, शुभम राज चौहान आदि सैकड़ों सचिव मौजूद रहे।
——–
ग्राम पंचायत के निरीक्षण में लापरवाही मिली थी। कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए गए थे। आरोप बेबुनियाद हैं, किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है।
-पूर्ण बोरा, सीडीओ, बिजनौर।