संचार न्यूज़। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 की आवासीय कॉलोनी का प्राधिकरण के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान वहां के आवंटियों के साथ समस्याओं पर चर्चा हुई। जहां पर आवंटियों के द्वारा बिजली, पानी व परिवहन संबंधित समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई। जिनका अधिकारियों ने जल्द ही दुरुस्त करते हुए निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22d में प्लॉट आवंटित होने के बाद लोगों का वहां पर रहना शुरू हो गया है लेकिन उन प्लाटों में अभी भी कई प्रकार की समस्याएं हैं। जिससे लोगों को वहां पर रहने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्राधिकरण से शिकायत करने के बाद प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह बुधवार को सोसाइटी का दौरा करने पहुंचे। जहां पर वहां के निवासियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
सेक्टर 22डी के आवंटियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया कि बिजली की काफी गंभीर समस्या है तथा यूपीपीटीसीएल द्वारा बिजली जाने पर फाल्ट को जल्दी रिस्टोर नहीं किया जाता। जिससे कई घंटे तक बिजली की कटौती के कारण लोगों को समस्याएं होती हैं। इस दौरान प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिका अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा मौजूद यूपीपीटीसीएल के ओएसडी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 3 वर्ष पहले मंडी श्याम नगर में बिछाए गए अंडरग्राउंड एलटी केबल लाइन कई जगह से डैमेज है। जिस पर यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने सलारपुर से सेक्टर 22 डी तक 7 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाने के निर्देश दिए। यह नई लाइन का कार्य है नवंबर तक पूर्ण किया जाएगा। जिसे यहां के निवासियों की बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही सोसाइटी में पानी की समस्या को देखते हुए सीईओ ने निर्देश दिए कि जो अलॉटी वहां रह रहे हैं उनके पानी के पाइपों को बदलकर प्लास्टिक के 1 इंच के नए पाइप प्राधिकरण द्वारा लगाए जाए तथा उसके बाद सभी फ्लैट्स में भी पाइपों को बदलने का कार्य किया जाए।
सेक्टर 22 में परिवहन की समस्या को देखते हुए सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने यूपी रोडवेज के एआरएम अनिल कुमार को निर्देशित किया कि प्राधिकरण यूपी रोडवेज के साथ अनुबंध को अगले एक वर्ष तक के लिए बढ़ा रहा है। जिससे बसों के परिचालन में होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। साइट पर ही सीईओ द्वारा प्राधिकरण सहमति पत्र एआरएम को हस्तगत किया गया। सोसाइटी के निवासियों की मांग व जरूरत को देखते हुए बसों के संचालन के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही वहां के निवासियों की सुविधा के लिए सोसाइटी में फ्लैट्स के पजेशन का कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वही फ्लैट्स में संपूर्ण आवश्यक कार्य करवा कर ही आवंटी को कब्जा देने के भी निर्देश दिए गए हैं। पहले कैंप सितंबर के प्रथम सप्ताह में लगाया जाएगा।
इस दौरान डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक माह में प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा सोसाइटी का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, राजेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, उप महाप्रबंधक परियोजना राजेंद्र भाटी, डीएम पी सिंह व स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुंदरियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।