हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (JJJP)-आजाद समाज पार्टी (ASP) के रोड शो के दौरान सोमवार रात उचाना कलां में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी पर हमला हो गया. इस दौरान कथित तौर पर चंद्रशेखर के वेहिकल में तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद चंद्रशेखर दूसरे वेहिकल में सवार होकर मौके से निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
‘आप तमाशा कर रहे हो’
हमले के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा, “पुलिस के एक घंटा दे रहा हूं. जिसने हमला किया और गाड़ी तोड़ी, उसको पकड़ो, आप यहां चुनाव तमाशा कर रहे हो. सिर्फ एफआईआर नहीं, हमलावरों को पकड़ो.”
वहीं, चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “मेरे ऊपर हमला हो गया और आप लोग यहां तमाशा करते हो. क्या कर रहे हो, आप लोग, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. मैं नहीं छोड़ूंगा आप लोगों को. मैं एफआईआर दर्ज करवाऊंगा, लापरवाही क्यों हुई. चुनाव का वक्त है, नुकसान हो सकता था.
एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों बताया कि अज्ञात लोगों ने हमला किया, इस दौरान वाहन पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
5 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए3 अक्टूबर को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इलेक्शन कमीशन के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को सार्वजनिक सभा या रैलियां करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, उम्मीदवार के चुनाव एजेंट को छोड़कर, अन्य पार्टी कार्यकर्ता, नेता और प्रचारक जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.