देश की राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद से जी20 सम्मलेन को लेकर गतिविधियां तेज हो जाएंगी. साथ ही अभी तक जारी दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी पर भी सख्ती से अमल होगा. काफी संख्या में लोग दैनिक जरूरतों से संबंधित परेशानियों से भी रूबरू होते नजर आएंगे. ऐसे में अगर आपको 8 से 10 सितंबर के दौरान दिल्ली आना-जाना चाहते हैं तो जल्द ही mapplemyindia ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें. यह ऐप आपको यह बताएगा कि दिल्ली में मूवमेंट का प्लान बनने पर आप कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्पेशल सीपी एसएस यादव ने भी इस समस्याओं से पार पाने के लिए आम लोगों को नेविगेशन एपलीकेशन के लिए स्वदेशी ऐप mapplemyindia डाउनलोड करने को कहा है. स्पेशल सीपी का कहना है कि तीन दिनों तक इस ऐप का इस्तेमाल कर आप दिल्ली में अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं. स्पेशल सीपी एसएस यादव ने साफ कर दिया है कि इंडिया गेट, कर्तव्य पथ पर वाकिंग, साइकिलिंग या पिकनिक के लिए 8 से 10 सितंबर के दौरान नहीं आएं. ऐसा इसलिए कि नई दिल्ली क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से नियंत्रित जोन में डाला गया है.
DMRC करे 4 सुबह से मेट्रो का संचालन
दिल्ली पुलिस ने डीएमआरसी से गुजारिश की है कि राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो का संचालन इस दौरान सुबह 4 बजे से करें, जिससे लोगों को कहीं जाने आने में असुविधा न हो. ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि तीन दिनों के दौरान ऑनलाइन डिलीवरी सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए allow रहेगी. swiggy, डोमिनोज जैसी खाने पीने की चीज डिलीवर करने वाली एजेंसियों को नई दिल्ली में allow नहीं है.
मीडिया की गाड़ियों पर भी रोक
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्पेशल सीपी एसएस यादव के मुताबिक जिन मीडियाकर्मियों के पास G20 के पास हैं, वो सभी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इकट्ठा होंगे, जिन्हें शटल से मंडपम तक ले जाया जाएगा. मीडिया की गाड़ियों को भी नई दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा.