रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चेपॉक में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराने में नाकाम रही. बेंगलुरु ने चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर 2008 में पहली और आखिरी बार हराया था. आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई के लिए बैटिंग में कमाल करते हुए शिवम दुबे ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज़्यादा 38* (28 गेंद) रन बनाए, जबकि बॉलिंग में मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट चटकाए. जडेजा ने दुबे का बखूबी साथ निभाया.
चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने शुरू से लेकर आखिर तक बेंगलुरु पर दबदबा बनाए रखा. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 173/6 रन बोर्ड पर लगाए. चेन्नई के गेंदबाज़ों ने बीच में आरसीबी के बैटर्स को खूब परेशान किया, लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने छठे विकेट के लिए 95 (50 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम ठीक-ठाक टोटल बनाने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली.
इस तरह चेन्नई ने रची जीत की कहानी
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 (24 गेंद) रनों की साझेदारी की. टीम को पहला झटका चौथे ओवर में कप्तान गायकवाड़ के रूप में लगा, जिन्होंने 3 चौकों लगाकर 15 (15 गेंद) रन बनाए. फिर रचिन ने तीसरे विकेट के लिए रहाणे के साथ मिलकर 33 (18 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो सातवें ओवर में रहाणे के विकेट से टूटी. रहाणे 2 छक्कों की मदद से 27 (19 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद टीम ने चौथा विकेट डेरिल मिचेल के रूप में खोया, जो 13वें ओवर में 2 छक्कों की मदद से 22 (18 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद चेन्नई ने कोई विकेट नहीं खोया. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने टीम को जीत की लाइन पार करवाई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 66* (37 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान शिवम दुबे ने 38* और जडेजा ने 25* (17 गेंद) रन बनाए, जिसमें 1 छक्का शामिल रहा.
खराब रही आरसीबी की बॉलिंग
मुकाबले में आरसीबी की बॉलिंग बेहद ही खराब रही. हालांकि ग्रीन ने 3 ओवर में 27 रन खर्च 2 विकेट झटके. इसके अलावा यश दयाल और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला. दयाल ने 3 ओवर में 28 और कर्ण शर्मा ने 2 ओवर में 24 रन खर्चे.