54 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Sanchar Now
4 Min Read

लखनऊ। विद्यालयों के उचित प्रबंधन और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कृत करेंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर योगी सरकार प्रदेश के 54 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार-2024 देगी। अलग-अलग मानक के अनुरूप दिए जाने वाले इस पुरस्कार के अंतर्गत शिक्षकों को राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

शिक्षण कार्य में अनूठे और विशेष योगदान देने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के 41 और माध्यमिक शिक्षा परिषद के 13 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश सरकार का इस पुरस्कार को देने का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही बेहतर ढंग से समाज में शिक्षा की अलख जगाने के उनके प्रयासों को और प्रभावी बनाना है।

पुरस्कार राशि के तौर पर दिए जाएंगे 25 हजार रुपए
शिक्षकों की समाज में अहम भूमिका होती है इसके दृष्टिगत योगी सरकार पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगी। साथ ही पुरस्कार राशि के तौर पर उन्हें 25 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। इसके अलावा सम्मानित शिक्षक आजीवन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में उत्तर प्रदेश भर में प्रतिवर्ष 4000 किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।

सम्मान पाने वाले शिक्षकों की बढ़ाई सेवानिवृत्ति की सीमा
योगी सरकार ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की सीमा को तीन वर्ष बढ़ाकर 65 साल कर दिया है। इसके साथ ही पहले इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार राशि के तौर 10 हजार रुपए दिए जाते थे, जिसे सीएम योगी ने बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया। यही नहीं शिक्षक नई तकनीकी से जुड़ सकें इसके लिए सीएम योगी ने पिछले वर्ष शिक्षकों के लिए दो लाख नौ हजार टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया था। साथ ही 18 हजार 381 स्मार्ट क्लास और 880 आईसीटी लैब का भी उद्घाटन किया था।

पढ़ें  हापुड़ की फेमस यूट्यूबर वंशिका ने की मां से मारपीट, पिता को घर से निकालने का आरोप

क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा मंत्री
इस बारे में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षक भविष्य की पीढ़ियों को आकार देने और ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही अपने छात्रों की सफलताओं में योगदान देते हैं। इसके दृष्टिगत उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी और वो विद्यालयों के उचित प्रबंधन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देंगे।

योगी सरकार ने की ऑनलाइन व्यवस्था
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए योगी सरकार लगातार अनूठे प्रयास कर रही है। इसी के दृष्टिगत सीएम योगी ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन व्यवस्था की। इसके तहत शिक्षकों को विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने समेत अपने उत्कृष्ट कार्यों का ब्योरा स्वयं देना होता है। विगत साढ़े सात वर्ष में प्रदेश के 349 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है।

राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों की संख्या का विवरण इस प्रकार है।

वर्ष         पुरस्कार

2017                40
2018                34
2019                31
2020-2021      75
2022                75
2023                94
कुल संख्या। –   349

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment