ग्रेटर नोएडा। दनकौर पुलिस ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर में चल रही साईट से चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 की साईट पर चल रहे कार्य से पाईप चोरी हो गए थे। जिस के साईट इंजीनियर ने दनकौर थाने पर चोरी की शिकायत दी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के माल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेज दिया वही फरार चल रहे एक आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 3 सितंबर 2022 को दनकौर थाने पर सेक्टर ओमीक्रोन निवासी विपिन पाल ने शिकायत दी। शिकायत में विपिन ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर है और उनकी कंपनी की साइट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 25 में वाटर पाइप लाइन का कार्य कर रही है जिस पर उन्हें वहां से 25 बाइक चोरी होने की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने दनकौर थाने पर मामले की शिकायत की और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद दनकौर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के माल को बरामद किया और पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दें।
दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के मामले में दर्ज शिकायत में शनिवार को दनकौर पुलिस ने सलारपुर अंडरपास के पास से गाजियाबाद के डासना निवासी झम्मन उर्फ नासिर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।