उत्तरकाशी: उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। यहां दर्जनों घर बह गए। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। यह घटना बड़कोट के पास की है। बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया। धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में नुकसान होने की सूचना है। अभी तक 4 लोगों की मौत की सूचना है। हादसे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर धामी से बात की है।
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या के अनुसार बादल फटने के हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। करीब 50 लोग लापता हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के रास्ते में प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में बादल फटने से तबाही आई है। हर्षिल के पास स्थित इस जगह पर विनाशकारी बाढ़ की वजह से करीब 20 होटल और होमस्टे को नुकसान पहुंचा है।
गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया- धराली में खीर गाढ़ के ऊपर बादल फटने से प्रलय का मंजर है। सूचना पर तत्काल मुख्यमंत्री को सूचना दे दी गई है। जिलाधिकारी को सूचना के साथ ही सेना, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। यह बहुत बड़ी दुघटना है। मैं भी देहरादून से घटनास्थल के लिए निकल चुका हूं। भगवान से प्रार्थना है कि इस आपदा की घड़ी से सबको सुरक्षित बचाएं।
सीएम पुष्कर धामी ने घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।’