दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। सत्येंद्र जैन बृहस्पतिवार को चक्कर आने के कारण तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर पड़े थे। इसके बाद सत्येंद्र जैन को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जैन के सिर में चोट लगी थी जिसकी वजह से घाव वाले स्थान पर खून का थक्का जम गया था। यह चिंता पैदा करने वाली बात थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। सनद रहे इससे पहले भी जैन जेल के शौचालय में गिर गए थे, तब उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।
केजरीवाल और जैन की मुलाकात पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सत्येंद्र जैन को गले लगाया और अस्पताल में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं तस्वीरों में नजर आ रहा है केजरीवाल को अपने करीब देखकर सत्येंद्र जैन बेहद खुश थे। उन्होंने केजरीवाल से हाथ मिलाया। वहीं केजरीवाल ने भी आगे बढ़कर सत्येंद्र जैन को गले लगा लिया। मालूम हो कि ईडी ने पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
अस्पताल सूत्रों की मानें तो जैन के इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड के सदस्यों में एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, जीबी पंत अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट और गहन देखभाल में विशेषज्ञता रखने वाले चिकित्सक शामिल हैं। जैन की चिकित्सा स्थिति की लगातार जांच की जा रही है। अब तक जैन की एमआरआई समेत कई जांचें की जा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को चिकित्सा आधार पर छह हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि एक नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है।
सत्येंद्र जैन के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा- बहादुर से मिला… नायक! ‘आप’ सूत्रों ने बताया था कि जैन को एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और वह ‘गंभीर रूप से बीमार’ हैं। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो डॉक्टर सत्येंद्र जैन की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। बीते एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब सत्येंद्र जैन को अस्पताल ले जाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।