संचार नाउ। देश में वोट चोरी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करने के लिए शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से गौतमबुद्ध नगर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर यह आक्रोश मार्च जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सूरजपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर तक निकाला गया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की रक्षा की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता दुष्यंत नागर ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा उठाया गया यह मुद्दा देश के हर मतदाता को जागरूक करने के लिए है। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन के दौर में वोट चोरी जैसी घटनाओं से लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इस आंदोलन का उद्देश्य मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग और सशक्त बनाना है।

गौतम बुद्ध नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार सर्वे और एग्जिट पोल में पराजय के संकेत मिलने के बावजूद कई बार बीजेपी को परिणामों में बढ़त मिल जाती है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह मुद्दा तथ्यों और साक्ष्यों के साथ उठाया है, और अब समय आ गया है कि वोट चोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार ठोस कदम उठाए।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की, तो शीर्ष नेतृत्व आगे की रणनीति तय कर एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से वोट चोरी के खिलाफ आन्दोलन में शामिल होने पहुँचे प्रमुख नेताओं में बिजनौर जिला अध्यक्ष हेनेरिता राजीव, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बीर सिंह जाटव, हापुड़ जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी,पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, नीरज लोहिया, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, दिनेश अवाना, मुकेश शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, रिज़वान चौधरी, निशा शर्मा, अशोक पंडित, शाहबुद्दीन, दुष्यंत नागर अरुण भाटी, पुनीत मावी, डूंगर सिंह, उदय नागर,राजू राव, आसिफा, मोहम्मद तकी, धर्मन्द्र भाटी, फिरे नागर, संजय तनेजा, ललित अवाना, गौतम सिंह, कपिल भाटी एडवोकेट,आर० के० प्रथम, अखिल त्यागी, राधा रानी, रमेश बघेल, जयचंद चौधरी, मोहित भाटी एडवोकेट, के०के० भाटी एडवोकेट, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, अरविन्द रेक्सवाल, अमित कुमार, हेमचंद नागर, वसील अहमद,रघुराज शर्मा, सुमन राय, कल्पना शुक्ला, रूपेश भाटी, अनित भाटी, रमेश चाँद जीनवाल,प्रिंस भाटी, गजन बरहेला, ओमकार सिंह राणा, मेहरचंद बाल्मीकि, संदीप कुमार,विजय कुमार, रामकुमार, सुल्तान सिंह विधूड़ी, रामानुज तिवारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।














