संचार नाउ, ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने सोमवार को खरीफ की फसलों की बुआई के लिए समुचित बिजली आपूर्ति और यूरिया-डीएपी की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में कार्यकर्ता डाढा गोलचक्कर से पैदल मार्च करते हुए तहसील सदर पहुंचे और एसडीएम चारुल यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा कि जिले में बारिश सामान्य से कम हुई है और किसान पूरी तरह वैकल्पिक सिंचाई जैसे नलकूपों पर निर्भर हैं। लेकिन बिजली की बेहद खराब व्यवस्था के चलते किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लाइन लॉस, सरकारी उदासीनता और खराब प्रबंधन के चलते किसान बेहाल हैं। “जब बिजली मंत्री के दौरे के दौरान खुद मीटिंग में बिजली चली जाए, तो इससे सरकार की प्राथमिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है,” उन्होंने कहा।
इसके अलावा, किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। सहकारी समितियों के बाहर किसान घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह स्थिति नहीं सुधरी तो प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।
किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना ने सरकार पर पूंजीपतियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि किसान शोषण का शिकार हैं। वहीं अनुसूचित प्रकोष्ठ के चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस किसानों की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।
प्रदर्शन में महाराज सिंह नागर, विजय नागर, सूबेदार सतपाल, रिज़वान चौधरी, रूबी चौहान, पुनीत मावी, सचिन भाटी, अरविंद रेक्सवाल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की और सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की।