संचार नाउ। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने बुधवार, 17 सितंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आज से जिले में “वोट चोरी” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी गई है। जिला कांग्रेस ने साफ किया कि यह अभियान सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की मुहिम है।
दरअसल, बीते माह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर साक्ष्यों के साथ पूरे देश के सामने अपनी बात रखी थी, जिसने लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उसी कड़ी में अब कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के 60 मंडलों, चार ब्लॉकों, एक नगर पालिका, पाँच नगर पंचायतों, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों और सोसायटियों में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
गौतमबुद्ध नगर को वोट चोरी की प्रयोगशाला बताया
दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि “वोट चोरी कोई संयोग नहीं, बल्कि एक पैटर्न है जिसकी जड़ें बहुत गहरी हैं। हमारा मानना है कि गौतमबुद्ध नगर वोट चोरी की एक प्रयोगशाला है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता वैज्ञानिक तरीके से इस पर काम कर रहे हैं ताकि सच सामने लाया जा सके।
कांग्रेस कर मांग पत्र में प्रमुख बिंदु
इस अभियान के तहत महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किए जाने वाले मांग पत्र में कई मुद्दे शामिल किए गए हैं। इनमें मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट को सार्वजनिक करना, जोड़े और काटे गए मतदाताओं की फोटोयुक्त सूची उपलब्ध कराना, सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली लागू करना और व्यवस्थित वोट दमन में शामिल अधिकारियों व एजेंटों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना प्रमुख है।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी
पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नीरज लोहिया, अनुसूचित जाति मोर्चा चेयरमैन धर्म सिंह, पिछड़ा वर्ग चेयरमैन अरुण भाटी, कपिल भाटी, गौतम सिंह, देवेश चौधरी, कैलाश बंसल, रूबी चौहान, अरविंद रेक्सवाल, उपेंद्र सिंह, लोकेश भाटी और अनिल कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।