संचार न्यूज़। उत्तर प्रदेश में स्थित तीसरे स्तर के शहर मुरादाबाद में सर्वोच्च अस्पताल एपेक्स हॉस्पिटल ने पहले मेड इन इंडिया रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम एसएसआई मंत्रा को इंस्टॉल किया है। यह स्वदेश में निर्मित रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम को इंस्टॉल करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है। एसएसआई मंत्रा विश्व विख्यात कार्डियक सर्जन डॉ सुधीर पी श्रीवास्तव के दिमाग की उपज है। इसके साथ भारत में सर्जिकल प्रक्रिया के नए दौर की शुरुआत हुई है और मुरादाबाद के लोगों के लिए रोबोटिक सर्जरी अधिक सुलभ और किफायती हो गई है। अन्य सर्जिकल रोबोट की तुलना में एसएसआई मंत्रा की खासियत है इसकी कीमत। एसएसआई मंत्रा की कीमत अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों की तुलना में एक तिहाई है। इस तरह मुरादाबाद के आम लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता की किफायती हाईटेक रोबोटिक सर्जरी उनकी पहुंच में आ गई है।
एपेक्स हॉस्पिटल मुरादाबाद की कंसलटेंट मिनरल एक्सेस एंड बरिएट्रिक सर्जन डॉ मेगन मेहरोत्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य देश के ग्रामीण हिस्सों के वंचित लोगों के लिए विश्व स्तरीय सर्जिकल हेल्थ केयर को सुलभ बनाना है। एसएसआई मंत्रा के साथ हमें किफायती सुविधाओं के लाभ मिलेंगे एसएस इनोवेशन का सपोर्ट अपने आप में उल्लेखनीय है क्योंकि उनके दोनों इंजीनियर हमारी हर चुनौती में हमारे सहयोग के लिए तैयार हैं।
एपेक्स हॉस्पिटल के संस्थापक, अध्यक्ष व सीईओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि एपेक्स हॉस्पिटल मुरादाबाद में मेड इन इंडिया सर्जिकल रोबोट सी मंत्र के इंस्टॉलेशन के साथ हम शहर के आम लोगों के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा देखभाल को और करीब ले आए हैं। एसएसआई मंत्रा सर्जरी की गुणवत्ता और स्वास्थ्य में सुधार लाकर क्षेत्र में आसपास के लोगों के लिए नए दौर की शुरुआत करेगी। आधुनिक रोबोट के इंस्टॉलेशन के साथ हाइटेक मेडिकल केयर अब गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना मात्रा 30 फ़ीसदी लागत पर उपलब्ध होगा। एसएसआई मंत्रा का दृष्टिकोण सभी के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना है।
डॉ सुधीर ने कहा कि एसएसआई मंत्रा सिस्टम जुलाई 2023 में मुरादाबाद के एपेक्स हॉस्पिटल में इंस्टॉल किया गया। जहा मात्र 3 महीने की छोटी सी अवधि में अस्पताल ने एसएसआई की मदद से अब तक 60 सफल सर्जरी ही चुकी है जिसमें से कुछ बेहद मुश्किल प्रक्रिया भी थी। डॉ मेहरोत्रा ने कहा की सी मंत्र के साथ हम इन मुश्किल प्रक्रियाओं को सटीकता एवं परफेक्शन के साथ रिकॉर्ड समय में अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि एसएसआई मंत्रा के सुरुवात के बाद छोटी सी अवधि में कई जटिल सर्जरी हो को सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिसमें उन मरीजों को लाभ मिला है जो लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे मंत्र सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं।