संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रसिद्ध क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पहुंचे। मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म 800 बनाया गया है। इस दौरान फिल्में उनके किरदार निभा रहे मधुर मित्तल भी उनके साथ मौजूद रहे।
दरअसल, मुथैया मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट के करियर में 800 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचो में मुथैया मुरलीधरन का प्रदर्शन का उत्कृष्ट रहा है।
मुथैया मुरलीधरन ने छात्रों से बातचीत के दौरान बताया कि हमारा संघर्ष फिल्म 800 में दिखेगा। आपको मेरा जीवन क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा है और क्रिकेट के मैदान के बाहर मेरा जीवन कैसा रहा है इसका वास्तविक स्वरूप फिल्म में आपको दिखेगा।
फिल्म 800 में मुरलीधरन का किरदार निभा रहे मधुर मित्तल भी लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे, जहां मधुर मित्तल ने छात्रों से बात करते हुए बताया की फिल्म में मुरलीधरन के किरदार को बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास किया है। इस इस मौके पर लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज के डिन डॉ एलेन राव, डॉ एपी श्रीवास्तव, सुधांशु रंजन, देवांश पोद्दार, निहाल सहित दर्जनों शिक्षक और सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।