शामली। संदिग्ध परिस्थितियों में माचिस और चम्मच की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची , लेकिन भीषण आग होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सकी। आसपास के जनपदों से पांच गाड़ियां बुलाई गई। पूर्व मंत्री सुरेश राणा भी मौके पर पहुंचे हैं।
माचिस और आइसक्रीम की चम्मच बनती है
शामली कोतवाली क्षेत्र के कंडेला इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमी अनुज गर्ग की माचिस और आइसक्रीम की चम्मच की फैक्ट्री है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे चम्मच फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक तत्काल बाहर आए और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। भीषण आग होने के कारण एक तरफ से फैक्ट्री के श्रमिकों ने आग बुझाने वहीं फैक्ट्री के दूसरी ओर लगातार दमकल विभाग की गाड़ियां भी मशक्कत कर रही है।
तीन करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान
उद्यमी अनुज गर्ग ने बताया कि करीब दो से तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। घटना कैसे हुई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं बढ़ती आग को देखते हुए मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और कैराना से दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने को बुलाई गईं हैं। घटना की सूचना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, दर्जनों फैक्ट्री के उद्यमी, शामली चेयरमैन अरविंद और एसडीएम निकिता भी मौके पर पहुंची है।