Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऑनलाइन ग्राइंडर ऐप के द्वारा लोगों को फंसा कर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले लोगों को अप के जरिए फसाते थे फिर उनसे मिलकर उनकी पर्सनल बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर उनसे फर्जीवाड़ा कर ठगी करते थे। बिसरख पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ज्वेलरी, नगदी, घटना में प्रयोग की गई कार और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ता जा रहे है। बिसरख थाना क्षेत्र में जूम कार ऐप के माध्यम से कार को बुक कर ग्राइंडर ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी करने वाले दो शातिरों को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार पास किया है। आरोपियों के द्वारा ठगी करने के बाद पीड़ित ने बिसरख पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व मैन्युअल सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।। जिनकी पहचान दादरी थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव निवासी राहुल शर्मा और दादरी कस्बे की दौलत राम कॉलोनी निवासी हिमांशु उर्फ वर्षों के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी ऑनलाइन ग्राइंडर ऐप पर प्रोफाइल मैच के बाद चैट करते थे और फिर लोगों को मिलने के लिए जूम ऐप पर कार बुक कर बुलाते थे। पीड़ित स इस दौरान दोनों आरोपी इस तरह के तथ्य जुटा लेते थे जिससे पीड़ित को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। उसकी गोपनीय बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर उसको गुमराह करते थे और फिर पीड़ित से रुपए व ज्वेलरी ठग लेते थे। कई बार आरोपी पीड़ित को डराकर एटीएम ले जाते थे और फिर वहां से रुपए निकलवाते थे। आरोपी ऐप पर खुद की प्रीमियम प्रोफाइल बनाते थे ताकि वह प्रमाणित लगे और पीड़ित को उसके इरादों पर शक ना हो।
डीसीपी ने बताया कि ऐसे मामलों में ज्यादातर लोग सामाजिक बदनामी के डर से पुलिस के पास शिकायत नहीं करते हैं। इन दोनों आरोपियों के द्वारा अभी तक लगभग ₹200000 से अधिक की ठगी की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से व्हाट्सएप की जानकारी जुटा रही है ताकि अन्य पीड़ितों की पहचान कर तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सोने की चेन एक अंगूठी 47000 नगद एक आवे तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है।