संचार नाउ। नोएडा में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना और थाना सेक्टर-63 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-63 के एच-198 बिल्डिंग में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को नामी बीमा कंपनियों का एजेंट बताकर लोगों को कॉल करते थे। पहले विश्वास जीतने के बाद पॉलिसी रिन्यूअल, भारी बोनस, सरेंडर वैल्यू बढ़ाने या अतिरिक्त लाभ दिलाने का लालच दिया जाता था। इसके बाद पीड़ितों से अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराई जाती थी। ठगी की राशि म्यूल अकाउंट्स के जरिए निकालकर आपस में बांट ली जाती थी।
डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिक्षित हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड छत्रपाल शर्मा MBA पास है, जबकि अन्य आरोपी समीर B.Com और सुहैल B.A ग्रेजुएट हैं। शेष आरोपी 12वीं पास हैं और कॉल सेंटर में टेलीकॉलर के रूप में काम कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से 31 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप चार्जर सहित, एक मॉडम, P&T टेलीकॉलर सिस्टम, 721 वर्क डेटा शीट और दो डायरियां बरामद की हैं, जिनमें हजारों संभावित पीड़ितों का डेटा दर्ज था। सभी आरोपियों के खिलाफ BNS और IT Act की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अब गिरोह के बैंक नेटवर्क और डेटा सप्लायरों की तलाश में जुटी है।


