Sanchar Now। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में बड़ा फेरबदल करते हुए डीसीपी ट्रैफिक एसीपी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही दादरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों एक कंटेनर से दादरी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु के मांस के परिवहन की घटना सामने आई थी जिसके चलते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल, दादरी कोल्ड स्टोरेज में गौ मांस मिलने के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी मुख्यालय एवं पुलिस आयुक्त द्वारा लगातार दिए गए निर्देशों एवं आदेशों के उल्लंघन के क्रम में अनियमित पाए जाने पर दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। एक्सप्रेसवे में लगातार ड्यूटी लगाने एवं चेकिंग करने के निर्देश जारी करते हुए संयुक्त टीम बनाकर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस में इस प्रकार के व्यापार, अपराध व परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लगातार इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दृष्टिकोण से जनपद के सभी पुलिस उपयुक्त, पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान जाम लगने पर डीसीपी ट्रैफिक लाइन
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में CPHI व PMEC 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण एक्सप्रेसवे से एक्सपो मार्ट तक जाम की स्थिति को सही ढंग से निस्तारण न करने एवं जाम के निस्तारण की ड्रिल के प्रोटोकॉल को अमल न नही किया गया। इस के साथ ही ट्रेड शो में यातायात प्रबंधन में लापरवाही रखने के चलते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तत्काल प्रभाव से डीसीपी यातायात को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को पुलिस लाइन में नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात लाखन सिंह यादव को डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एसीपी संजीव कुमार बिश्नोई को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है। वही एसीपी वन ग्रेटर नोएडा पवन कुमार, ट्रैफिक निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी नॉलेज पार्क को परिनिंदा प्रविष्टि ( मिस कंडक्ट) दी गयी है।
बीजेपी विधायक ने गौ मांस की सीएम से की थी शिकायत
दादरी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में गौ मांस मिला था। जिसके बाद लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की थी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर भी मिलीभगत आरोप लगाया था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दादरी थाना प्रभारी को निलंबित व एसीपी को लाइन हाजिर कर दिया है।