ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर में इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में दादरी की प्रिया सिंह ने जिले को टॉप किया है। प्रिया सिंह दादरी स्थित वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा है। प्रिया ने 600 में से 462 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिया सिंह को कुल 92.40 प्रतिशत अंक हासिल हुए जिले को टॉप करने वाली प्रिया आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं और अपने माता पिता और अध्यापकों का सपना पूरा करना चाहती हैं।
दरअसल, प्रिया के पिता प्रदीप कुमार दादरी तहसील में बैनामा लेखक हैं और उनकी मां अरुणा देवी एक ग्रहणी है। प्रिया अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानती है उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और परिजनों व अध्यापकों के आशीर्वाद से उसने यह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसका से वह इन्हीं को देती है।
प्रिया सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आया जिसमें 12वीं कक्षा में प्रिया सिंह ने गौतम बुध नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस बात की उन्हें बहुत खुशी हुई प्रिया ने कहा वह कड़ी मेहनत करती रही और मेहनत के आधार पर ही बेहतर परिणाम आए हैं। जिला टॉपर बनूंगी ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था लेकिन जिला टॉप करने के बाद आज बहुत खुशी महसूस हो रही है।
दादरी की रहने वाली प्रिया ने बताया कि वह 12वीं कक्षा में लगातार 8 घंटे तक पढ़ाई करती थी इसको लेकर मैंने पहले ही लक्ष्य निर्धारित कर लिया था इस दौरान मेरे अध्यापक व मेरे माता-पिता ने मेरा मार्गदर्शन किया और कड़ी मेहनत के कारण ही आज में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाई है।