A Fairytale for Grown Ups का टीज़र आ गया है. मेकर्स ने इसे एक्टर के 40वें जन्मदिन पर रिलीज़ किया है. इस एक्शन पैक्ड, डार्क और KGF टेम्प्लेट के टीज़र में यश पहले से भी ज्यादा खूंखार नज़र आ रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत एक कब्रिस्तान से होती है. वहां किसी शख्स को दफनाया जा रहा है. इतने में एक माफ़िया गैंग लीडर अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचता है. पता चलता है कि मरने वाला शख्स उसी गैंग लीडर का बेटा है. इस डर से कि उसे दफनाए जाने के दौरान किसी तरह की दिक्कत हो सकती है, उसके गुंडे कब्रिस्तान का दरवाज़ा बंद कर देते हैं. लीडर को डर है कि उसके बेटे की मौत पर भी ‘वो’ पहुंच न जाए. यहां ‘वो’ का मतलब यश से है.
इसी बीच एक विंटेज कार वहां आकर एक पेड़ से टकरा जाती है. उसमें से एक बूढ़ा शराबी ड्राइवर बाहर निकलता है. शुरुआत में माफिया गैंग उसे हंसकर नज़रअंदाज़ कर देता है. मगर उनके होश तब उड़ते हैं, जब वो ड्राइवर कुछ तार और बैटरियों को जोड़कर उस कार को चौपहिया मशीन गन बना देता है.
ज़ाहिर तौर पर सामने वाली गैंग मशीन गन के हमले से बुरी तरह छलनी हो जाती है. फिर आते हैं यश, जो अपनी दाढ़ी, चश्मे, ओवरकोट और बंदूक के साथ सीन में स्लो-मोशन एंट्री लेते हैं. उन्हें देखने के बाद आपको एक बार फिर KGF की याद आ जाएगी. फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि ‘टॉक्सिक’ में उनका हेयरस्टाइल पहले से थोड़ा अलग है. दुश्मनों पर फायरिंग करते और सिगार से धुआं उड़ाते हुए यश माफिया के सामने अकेले जा खड़े होते हैं. फिर केवल एक डायलॉग कहते हैं-“डैडी इज़ होम!”
फ़िल्म में यश के किरदार को राया नाम दिया जा रहा है. मलेशिया और इंडोनेशिया में इस शब्द को राजा या रॉयल्टी से जोड़कर देखा जाता है. यश के फैंस उनकी एंट्री को भी रॉयल बता रहे हैं. इस वीडियो से ये बात सुनिश्चित हो जाती है कि फिल्म की कहानी 60-70 के दशक की है. टीज़र की सिनेमैटोग्राफी इस बाबत आपका ध्यान खींचने में सफ़ल होती है. बैकग्राउंड म्यूजिक सीन की हाइप बढ़ाता है. फिर भी ये फिल्म ‘KGF’ के असर से बच नहीं पाई. कम-से-कम टीज़र देखकर तो ‘टॉक्सिक’ उसी फिल्म का वेस्टर्न अवतार नज़र आ रही है. यही कारण है कि यश की एंट्री आपको कुछ खास सरप्राइज़ नहीं कर पाती है.
‘टॉक्सिक’ का टीज़र 08 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिलीज़ किया गया था. केवल 48 मिनट में इसने 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज़ हासिल कर लिए हैं. फिल्म को गीतू मोहनदास ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं KVN प्रोडक्शंस के अलावा यश खुद भी इसके प्रोड्यूसर हैं. उनके अलावा इस मूवी में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत भी शामिल हैं. फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. इसी दिन आदित्य धर की ‘धुरंधर 2’ भी रिलीज़ हो रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी टक्कर होने वाली है.


