ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बुरी तरह पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल दादरी थाना क्षेत्र के रूप पास गांव निवासी भिखारी ने अपनी दो बेटियों की शादी 2016 में सिरसा गांव में की थी जिन में बड़ी बेटी कंचन की शादी रोहित व निक्की की शादी विपिन के साथ की थी। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के दवाब बनाया जा रहा था। घटना के बाद मृतका की बहन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतका निक्की की शादी में स्कॉर्पियो कार समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था. इसके बावजूद शादी के बाद से ही पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. पीड़ित परिवार ने उनकी मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दी, लेकिन मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा.
परिजनों का आरोप है कि कई बार पंचायत कर समझौता करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी बाज नहीं आए. निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन, जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, दोनों को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. कंचन ने बताया कि बीते गुरुवार को उसके सामने ही आरोपियों ने उसकी बहन निक्की को बुरी तरह पीटा और गले पर हमला किया. जब वह बेहोश हो गई तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई.
पड़ोसियों की मदद से किसी तरह निक्की को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में एक और बड़ा खुलासा तब हुआ जब मृतका के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में मासूम बेटा साफ-साफ कहता नजर आ रहा है कि ‘पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा’ इस बयान ने मामले को और गंभीर बना दिया है. परिजनों ने निक्की की मौत के बाद कासना थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त की रात को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला गंभीर जलन की हालत में भर्ती है. महिला को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य तीन आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं. एडीसीपी का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. मृतका निक्की के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.