बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। अब दीपिका ने भी जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक रिटर्न गिफ्ट दिया है। उन्होंने नई क्रिएटिव जेनरेशन को आगे बढ़ाने के लिए एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है। जानिए क्या है ये प्रोग्राम…
टैलेंट को सपोर्ट करेंगी दीपिका
दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन पर नए और युवा क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू की है। सच्ची कहानियों और नए टैलेंट को आगे बढ़ाने की सोच के साथ दीपिका ने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत की घोषणा की है। यह उनके क्रिएट विद मी प्लेटफॉर्म का अगला कदम है। इसका मकसद ऐसे नए क्रिएटिव आर्टिस्ट्स को मौका देना है, जो इंडियन फिल्म, टीवी और विज्ञापन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनके टैलेंट सही मायनों में सामने आ सके इसलिए यह प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इसके पहले राउंड में लिखना, निर्देशन, कैमरा, लाइट, एडिटिंग, साउंड, आर्ट, कपड़ों की डिज़ाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे काम शामिल होंगे।
दीपिका ने जताई खुशी
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कहा, ‘पिछले एक साल से मैं देश और उसके बाहर से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें देखने, सुनने का मंच देने के लिए गंभीरता से सोच रही हूं। द ऑनसेट प्रोग्राम के लॉन्च का एलान करते हुए मैं बेहद खुश हूं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।’ द ऑनसेट प्रोग्राम onsetprogram.in पर देखा जा सकता है। यहां लोग अपना काम भेज सकते हैं और इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का मौका पा सकते हैं।
शाहरुख के साथ ‘किंग’ में नजर आएंगी दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। यह दीवाली 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से दीपिका 2025 में अपनी आठ घंटे काम की शिफ्ट को लेकर सुर्खियों में रहीं। लेकिन बड़े पर्दे से वो पूरे साल ही दूर रहीं। अब दीपिका शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ और अल्लू अर्जुन के साथ एटली द्वारा बनाई जा रही एक बड़ी फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक इसका टाइटल सामने नहीं आया है।


