संचार नाउ। एनटीपीसी, विद्युत नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 10 तथा 12 के बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का अलंकरण समारोह किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या पूनम दुआ के मार्गदर्शन में विद्यालय का वातावरण प्रातः काल से ही ओज और उल्लास से भरा था। बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 तथा 12 के टॉपर्स ने सभी विद्यार्थियों के लिए एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। इन्हीं टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गान से हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय वाद्य यंत्रों द्वारा ताल प्रस्तुति कर उपस्थित जन समूह का मन-मोह लिया। एनटीपीसी दादरी प्रोजेक्ट से चंद्र मौली (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) ने विद्यार्थियों का सम्मान किया। एनटीपीसी, विद्युत नगर से ही करनैल सिंह (डीजीएम एचआर) ने भी इस अवसर पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इसके बाद कार्यक्रम में दादरी क्षेत्र के भाजपा विधायक तेजपाल नागर तथा भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ को उनके सतत एवं सफल मार्गदर्शन हेतु बधाई दी। विधायक तेजपाल नागर ने गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रथम दोनों विद्यार्थियों को शाॅल तथा मिष्ठान भेंटकर उनका सम्मान बढ़ाया। बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स के इस अलंकरण समारोह में टॉपर्स अपने माता-पिता के साथ उपस्थित रहे। आगामी सत्र 25-26 में बोर्ड परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए दर्शक-दीर्घा में बिठाया गया था।
कक्षा 12 से संदीपनी नायक, इशिका गोयल, श्रेयस नायक, आंचल चौधरी, दीक्षा सेन, तोषिता शर्मा, सुहानी राणा तथा कक्षा 10 से साईं वैष्णवी एवं देवांश सिंह को सम्मानित किया गया। । विधायक जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार का प्रदर्शन करने की बात कही। अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने विद्यार्थियों को भविष्य में कुशल अर्थशास्त्री, कुशल प्रबंधक, कुशल वैज्ञानिक तथा कुशल चिकित्सक बनने की प्रेरणा दी।
मनुष्य के जीवन में पुस्तक उसके सबसे परम मित्र की भूमिका निभाती हैं इसलिए इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु तथा उन्हें पग-पग पर प्रेरित करने के लिए प्रेरणादायक पुस्तकों तथा चित्र पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए। मुख्य अतिथि चंद्रमौली ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में उत्तम प्रदर्शन करते रहने हेतु शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने अतिथि-गण को यह आश्वासन दिया के भविष्य में इस प्रकार की सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। विद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन अद्वितीय सफलताएं प्राप्त कर रहा है, जिसका श्रेय विद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को जाता है। साथ ही मार्गदर्शक के रूप में प्रधानाचार्या पूनम दुआ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इस कार्यक्रम के संचालिकाएं विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिकाएं रत्ना सामंता तथा भूपेंद्र अजीत कौर रहीं। इसके साथ ही कक्षा 10 तथा 12 के सभी विषय अध्यापक-जन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।