शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों में बम होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. पिछले तीन हफ्तों में यह 10वीं बार हुआ है जब किसी उड़ान में बम होने की खबर से यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल हुई है. हालांकि, जांच के बाद यह सूचना अफवाह साबित हुई और विमानों को सुरक्षित उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.
लखनऊ हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग
पहला मामला इंडिगो की फ्लाइट 6ई196 का है, जिसने बेंगलुरु से शनिवार दोपहर 1 बजे उड़ान भरी थी. कुछ देर बाद एटीसी को विमान में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट को तुरंत सूचित किया गया. सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को जानकारी नहीं दी गई. फ्लाइट दोपहर 3:36 बजे लखनऊ पहुंची, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. यात्रियों को एयरपोर्ट पर ले जाकर विमान को आइसोलेशन क्षेत्र में खड़ा कर सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
दिल्ली से झारसुगड़ा फ्लाइट में बम की धमकी
दूसरी घटना दिल्ली से झारसुगड़ा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई458 में हुई. उड़ान के कुछ देर बाद इस विमान में भी बम की सूचना मिलने पर पायलट ने लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. विमान को लखनऊ में सुरक्षित उतारा गया, यात्रियों को टर्मिनल पर ले जाकर विमान की गहन जांच की गई. यात्रियों में इस सूचना से घबराहट फैल गई, और कई ने अपने परिवार को कॉल कर हालात की जानकारी दी. आखिरकार 45 मिनट बाद विमान को झारसुगड़ा के लिए रवाना कर दिया गया.