नई दिल्ली. अक्षय कुमार की फिल्म गरम मसाला साल 2005 में रिलीज हुई थी. जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ‘गरम मसाला’ में दोनों सितारों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था. हालांकि, लंबे समय से यह अफवाहें रहीं कि अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने को-स्टार जॉन का रोल काटवा दिया था. अब फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने आखिरकार इन दावों को खारिज कर दिया है.

सुभाष के. झा के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रियदर्शन ने गरम मसाला फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘वह हंसी का तूफान थे. हेरा फेरी के बाद एक बार फिर अक्षय ने मेरे डायरेक्शन में अपनी कॉमिक टाइमिंग दिखाई और दर्शकों को यह बहुत पसंद आया. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि गरम मसाला में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग हेरा फेरी जितनी ही अच्छी थी.’
अक्षय कुमार ने काटा जॉन अब्राहम का रोल?
प्रियदर्शन से अक्षय द्वारा ‘गरम मसाला’ में जॉन का रोल काटने की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो डायरेक्टर ने जवाब में कहा, ‘ये सब बकवास है. क्या आपको लगता है कि अक्षय को किसी भी एक्टर से इनसिक्योर होने की जरूरत है? ऐसी अफवाहें केवल जलने वाले लोगों ने उनकी इमेज को खराब करने के लिए फैलाई थीं. अक्षय इतने लंबे समय तक अपनी ईमानदारी, मेहनत और प्रतिभा की वजह से टिके हुए हैं.’ प्रियदर्शन ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की और बताया कि ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार बहुत मजेदार लगेंगे और ‘हैवान’ में पूरी तरह गंभीर नजर आएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट थी ‘गरम मसाला’
गौरतलब है कि कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव अहम किरदारों में नजर आए थे. इसकी कहानी दो फोटोग्राफर दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी बेफिक्र जिदगी तब बदल जाती है जब वे बिना एक-दूसरे को बताए कई गर्लफ्रेंड्स के बीच उलझ जाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी हिट साबित हुई थी.













