टीवी एक्टर राम कपूर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर पिछले दिनों चर्चा का विषय रहा। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्टर ने अपना वजन काफी इप्रेसिव तरीके से घटा लिया जिसके बाद उनके बारे में तरह-तरह की बातें होने लगीं। किसी ने कहा कि उन्होंने ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है तो किसी ने उनके सर्जरी कराने की बाद कह दी। लेकिन अब राम कपूर ने खुद साफ किया है कि उन्होंने अपना वजन पूरी तरह नैचुरल तरीके से घटाया है जिसमें उनका सेल्फ मोटिवेशन ही हथियार बना।
दिलीप ने राम कपूर को बता दिया टाइगर
फराह खान ने अपने व्लॉग में जब राम कपूर और गौतमी कपूर के घर पर विजिट किया तो तमाम मुद्दों पर बात हुईं। फराह खान ने जब अपने कुक दिलीप को टीवी के स्टार कपल से मिलवाया तो पूछा कि क्या वो उन्हें पहचान पाए। तो दिलीप ने राम कपूर को टाइगर श्रॉफ और गौतमी कपूर को दीपिका पादुकोण बता दिया। बता दें कि फराह खान के कुक दिलीप लगभग उनके हर व्लॉग में नजर आते हैं और बीते कुछ वक्त में इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो गए हैं। व्लॉग में फराह खान राम कपूर के वेट लॉस से काफी इंप्रेस दिखीं।
काम की वजह से नहीं घटाया अपना वजन
राम कपूर ने अपना वजन घटाने के बारे में फराह खान से कहा, “कुछ लोग जिंदगी में उस लेवल पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्हें इसलिए काम मिलता है क्योंकि अब उनके पास प्रूव करने को कुछ नहीं बचा है। मैं कोई स्टार नहीं हूं, मैं कभी स्टार बनूंगा भी नहीं, मेरे नाम के आखिर में खान भी नहीं आता है। मैं साइज में छोटू हूं या बड़ा, मुझे काम मिलता है। तो मैंने यह काम के लिए नहीं किया है, करियर के लिए नहीं किया है। मैंने खुद से यह वादा किया था कि 50 की उम्र में मैं यह करके दिखाऊंगा।”
नई वेब सीरीज के चलते चर्चा में हैं राम कपूर
फराह खान राम कपूर के मोटिवेशन से काफी इम्प्रेस नजर आईं। फराह खान ने जब राम कपूर को स्टार कहा तो कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस उनकी बात से सहमत नजर आए। बता दें कि राम कपूर अभी अपनी फिल्म ‘मिस्ट्री’ की वजह से चर्चा में हैं। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई उनकी यह सीरीज ‘मॉन्क’ का हिंदी रीमेक है। सीरीज में राम कपूर ने एक मुंबई पुलिस के अफसर का किरदार निभाया है जो ओसीडी से पीड़ित है।