नई दिल्ली. पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों हैं. वह देश के चुनिंदा शहरों में लाइव शोज के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच दिलजीत दोसांझ का एक बयान चर्चा में आ गया है. उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारती नहीं है, तब तक वह भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. दिलजीत ने यह बयान शनिवार रात को चंडीगढ़ में परफॉर्म करते हुए दिया.
सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर दिलजीत दोसांझ ने देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. यह (कॉन्सर्ट) एक बड़ा राजस्व उत्पन्न करने वाला क्षेत्र है और इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलता है. कृपया इस क्षेत्र पर भी ध्यान दें.’
कैसा स्टेज चाहते हैं दिलजीत दोसांझ?
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, ‘मैं बीच में स्टेज लगाने की कोशिश करूंगा, ताकि भीड़ उसके चारों रहे और कॉन्सर्ट का अनुभव बेहतर हो सके. जब तक यहां की स्थिति में सुधार नहीं होता, मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने के बजाय इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करिए.’
टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का लगा आरोप
कॉन्सर्ट्स के टिकट्स ऊंचे दामों में बिकने पर दिलजीत दोसांझ की आलोचना हुई थी. कई लोगों ने उन पर कॉन्सर्ट के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का आरोप लगाया. इस बीच सिंगर ने कहा कि वह निराश है कि टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग के लिए लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के ब्लैक मार्केटर्स से उनका कोई संबंध नहीं है और यह भी कहा कि अगर टिकट इस तरह बेचे जा रहे हैं, तो एक आर्टिस्ट कुछ नहीं कर सकता है.
दिल्ली से शुरू हुआ म्यूजिकल टूर
दिलजीत दोसांझ के भारत में हुए कॉन्सर्ट्स बेहद शानदार रहे हैं. हर शो में उनकी जबरदस्त स्टेज प्रेजेंस और बेमिसाल एनर्जी देखने को मिली. अपने दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत ने कई शहरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनका म्यूजिकल टूर दिल्ली से शुरू हुआ और इसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. हर जगह भारी भीड़ उमड़ी और उनके फैंस के लिए यह एक यादगार अनुभव बन गया.