संचार नाउ। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा आज आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही श्रद्धा, आदर और सामाजिक एकता के संदेश के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन, ज्ञान और समाज सुधार में योगदान को नमन करने से हुई। इस कार्यक्रम का माहौल पूर्णतः प्रेरणादायक और सामाजिक सद्भावना का संदेश देने वाला रहा।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान का जो संदेश दिया, वही आज के भारत की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी उनके आदर्शों पर चलते हुए हर वर्ग को सम्मान और अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब देश में नफ़रत और भेदभाव की राजनीति बढ़ रही है, तब समाज को जोड़ने के लिए महर्षि वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के विचार सबसे प्रासंगिक हैं।
अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ सभी को समान अधिकार और सम्मान मिले। वही कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने किया।
इस मौके पर दुष्यंत नागर, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी, महाराज सिंह नागर, आर.के. प्रथम, हरेंद्र शर्मा, विजय नागर, रमेश बाल्मीकि, सचिन जीनवाल, अरविंद रेक्सवाला, प्रिंस भाटी, ओमकार राणा, विपिन त्यागी, रमेश प्रधान, रंजन सिंह, दयानंद नागर, इंद्रेश कुमार सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।