नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की गति सीमा घटाई जाएगी। यह व्यवस्था 15 फरवरी 2024 तक लागू रहेगी। एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन यानी चारपहिया के लिए गति सीमा 100 से घटाकर 75 किलोमीटर और भारी वाहनों के लिए 80 से घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी।
कैमरों की मदद से होगा चालान
नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ आइएसटीएमएस के जरिये लगे कैमरों की मदद से चालान किया जाएगा। यातायात पुलिस स्पीड राडार गन के साथ स्पीड राडार कैमरा भी लगाकर तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
आंतरिक सड़कों पर भी कम होगी स्पीड
एक्सप्रेस-वे के एमपी-2 एलिवेटेड रोड समेत शहर की आंतरिक सड़कों पर भी गति सीमा कम की जाएगी। एलिवेटेड रोड पर अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे को घटाकर हल्के वाहनों के लिए 50 व भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाएगा।
मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास, कालिंदी कुंज से सेक्टर-122 और रोड नंबर-6 सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास के अलावा डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर वाहनों की गति कम की जाएगी।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि शुरूआत में एक्सप्र-वे पर गति सीमा कम की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो अन्य जगह भी गति कम की जाएगी।