बरेली: जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात शराबी पति ने पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के दिलीपपुर गांव का रहने वाला 35 वर्षिय ऋषिपाल लुधियाना में रहकर काम करता था. उसने दो महीने पहले बिहार के रहने वाली 30 वर्षीय पुष्पा से शादी की थी. उसके बाद अपने गांव दिलीपपुर लौट आया था. इसके बाद शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चला आ रहा था.
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि ऋषिपाल शराब पीने का आदी है. शराब पीकर आए दिन घर में झगड़ा करता रहता था. शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था. शनिवार रात दोनों में शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में ऋषिपाल ने चाकू से अपनी पत्नी पुष्पा की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक पुष्पा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है.