उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शराबी हेडमास्टर ने अपनी हरकत से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। आरोपी हेडमास्टर का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में आरोपी हेडमास्टर को शराब के नशे में डंडा लेकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है और महिला शिक्षक को गालियां भी दे रहा है। बताया जा रहा है कि मास्टर जी एक बड़े पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार हैं। इसी वजह से उनके अंदर कानून का कोई डर नहीं है।
मामला बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का है। यहां नांगल गांव के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर पर एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि हेडमास्टर यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया। हेडमास्टर ने डंडा लेकर शिक्षिका को मारने के लिए दौड़ाया। इस पूरी घटना का वीडियो शिक्षिका ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहले भी की है अभद्रता
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हेडमास्टर नशे की हालत में बड़बड़ा रहे हैं और शिक्षिका के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। शिक्षिका ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब हेडमास्टर ने इस तरह का व्यवहार किया हो, लेकिन इस बार मामला हद से पार हो गया। शिक्षिका की माने तो जब उन्होंने विरोध किया तो हेडमास्टर और अधिक उग्र हो गए और उन्हें धमकाते हुए मारने दौड़े। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी से है रिश्ता
सूत्रों के अनुसार, आरोपी हेडमास्टर एक बड़े अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिससे मामले को लेकर और भी हलचल मच गई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और शिक्षिका की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और वहां इस प्रकार की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।