संचार नाउ। दिल्ली-एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित गौतम बुद्ध नगर में लगातार घने कोहरे और बढ़ती ठंड का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक संचालित सभी बोर्ड के स्कूलों में 10 जनवरी 2026 तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
दरअसल, जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत अन्य सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह निर्णय घने कोहरे, अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले में संचालित सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी प्रधानाचार्यों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में आदेश की अवहेलना न की जाए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता बेहद कम हो गई है। ऐसे में छोटे बच्चों का स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता है। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।


